लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60% प्रतिशत मतदान| बंगाल में 77.57% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों औसतन 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ,
राज्यों के हिसाब से मतदान का प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत, बिहार में 47.49 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 65.08 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 63.33 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 55.29 प्रतिशत, मणिपुर में 68.62 प्रतिशत, मेघालय में 70.26 प्रतिशत, मिजोरम में 54.18 प्रतिशत, नगालैंड में 56.77 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 56.87 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 65.46 प्रतिशत, असम में 71.38 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 59.02 प्रतिशत, पुडुचेरी में 73.25 प्रतिसत, राजस्थान में 50.95 प्रतिशत, सिक्किम में 68.06 प्रतिशत, तमिलनाडु में 62.19 प्रतिशत, त्रिपुरा में 79.90 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment