‘बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कोई भी कुर्बानी देंगे’-पहलवानों के समर्थन में बोले सांसद दीपेंद्र हुड्डा

 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के फिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही लगातार पहलवान दिल्ली के जंतर – मंतर पर धरना -प्रदर्शन कर रहे है। खिलाड़ियों को अब अन्य खिलाड़ियों के समर्थन के साथ -साथ राजनेताओ का भी साथ मिल रहा है। आज शुक्रवार को पहलवानों के समर्थन में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जंतर-मंतर धरने में शामिल होने पहुंचे हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और काग्रेस के राजयसभा संसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवानो के साथ धरने में शामिल हो कर कहा -आने वाले वक्त में लिखा जाएगा कि खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ है और सरकार ने खिलाड़ियों की बात को अनदेखा करते हुए उनकी गुहार को भी अनदेखा किया है। यह अन्याय सभी देशवासियों के साथ किया जा रहा है। सरकार की नियत पर प्रश्नचिन्ह उठता है… बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कोई भी कुर्बानी देंगे…।

बजरंग पुनिया और विनेश फोगट जैसे प्रशिद्ध और शीर्ष खिलाड़ियों का धरना जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे -वैसे इस प्रदर्शन को लोगो का और अन्य खिलाड़िओ का समर्थन प्राप्त होता जा रहा है। अब तो भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है और इसको बेहद संवेदनशील मामला बताया है।

सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर लिखा, एक एथलीट के रूप में, बल्कि एक महिला के रूप में यह देखना बहुत ही मुश्किल है… उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी बहुत मानते हैं। हमने हर वक्त उनका साथ दिया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम इस मुश्किल समय में उनका साथ दें। यह बेहद संवेदनशील मामला है और यह गंभीर आरोप हैं।

पहलवानो ने आरोप लगाया है की शिकायत करने के बाद भी पुलिस उनकी बात को सुनने को राजी नहीं है। पुलिस ब्रजभूषण के फिलाफ एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं है। सोमवार को देर रात भारतीय खेल प्राधिकरण साई के उप महानिदेशक शिव शर्मा पहलवानों से मिलने पहुंचे। गौरतलब है कि महिला पहलवानों ने जनवरी महीने में WFI के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। साथ ही कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था। विनेश ने कहा कि पुलिस को सात लड़कियों ने बृजभूषण के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दी। इसके बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment