



दिल्ली-अप-टु-डेट। नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,483 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,970 रही। जबकि कोरोना संक्रमित 1399 मरीजों की मौत हो गई। इसमें असम में पिछले कई महीनों में कोरोना से हुई मौत की संख्या 1347 को जोड़ा गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी दर घटकर 98.75 प्रतिशत हो गया। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 15 हजार, 636 है। दैनिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.49 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 54 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।