



दिल्ली-अप-टु-डेट। नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद से अलग होने की घोषणा की हैl दिव्या अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये एक नोट लिखा है उन्होंने लिखा है, ‘जीवन एक संघर्ष हैl जब आप सभी को खुश रखने का प्रयास करते हैं और इससे किसी भी प्रकार की अपेक्षा नहीं रखते हैं, जब आप अपने आप से कम प्यार करने लगते हैं, तब क्या होता हैl मैं किसी को किसी भी चीज के लिए ब्लेम नहीं कर रही हूंl यह मेरे साथ हो रहा हैl मुझे बहुत थकावट महसूस हो रही है और यह ठीक हैl अब मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूंl यह अच्छी बात हैl’
दिव्या अग्रवाल ने आगे लिखा है, ‘मैं आधिकारिक तौर पर घोषणा कर रही हूं कि अब मैं अकेली हूंl अब मैं अपनी लाइफ अपने तरीके से जियूंगीl मैं कोई बहाना नहीं देना चाहती ना ही मैं कोई कारण देना चाहती हूंl यह मेरी चॉइस हैl मैंने जितना भी समय वरुण के साथ बिताया, मुझे वह बहुत अच्छा लगाl वरुण सूद बहुत अच्छा व्यक्ति है और मेरा बहुत अच्छा दोस्त रहेगाl मेरे निर्णय का सम्मान करिएl’
इसके अलावा दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए वरुण सूद का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘धन्यवाद वरुण सब कुछ के लिए, हम हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगेl’ वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी में आने के पहले से दोस्त हैंl दोनों का प्यार एक-दूसरे के प्रति बिग बॉस के घर में बढ़ा थाl दोनों एक दूसरे की फोटो और वीडियो में भी साथ नजर आते थेl