



दिल्ली-अप-टु-डेट। चंडीगढ़! अभी राजधानी दिल्ली के मुडंका इलाके में लगी आग की लपटे अभी थमी नही थी कि इस बीच शनिवार दोपहर पंजाब के गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग की लपटे निकलने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपीडी के पास एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी जिसके बाद पास की इमारत आग की लपटों से घिर गई। अचानक लगी आग इतनी तेजी से भीषण आग तबदील हो गई कि काफी दूरी से आग की लपटें और धुंआ दिखाई दे रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहंच गई और कापी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, भीषण आग से अस्पताल को लाखों का नुकसान पहुंचा है। लेकिन फिर गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योकि समय रहते अस्पताल से 650 लोगों को सुरक्षितों स्थान पर पहुंचाया गया।