



दिल्ली-अप-टु-डेट। नई दिल्ली। राजधानी में बीते कुछ महीनों से आए दिन कही न कही आग लगने की सूचना आ रही है। हाल में पश्चिमी जिले के कीर्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र में बीती देर रात तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। राहत भरी बात ये कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग फर्नीचर फैक्ट्री में लगी और एक साथ लगी बिल्डिंग के कारण तेजी से आग फैलने लगी जिसके कारण बैग बनाने वाली फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है कि आखिर आग लगने की वजह क्या है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।