



दिल्ली-अप-टु-डेट। नई दिल्ली। जनवरी में वार्ड रिविजन की घोषणा के बाद से ही आगामी एमसीडी चुनावों के लिए राजनीती पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है। प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस ने तो कार्यकर्ताओं से आवेदन भी मंगा लिए है। बीजेपी ने भी चुनाव के लिए कमिटियां बना दी है और आम आदमी पार्टी भी जोरशोर से तैयारी कर रही है। लेकिन ,राज्य चुनाव आयोग अभी तक सुस्तचाल ही है। अबतक न तो वार्ड वाइज वोटर लिस्ट फाइनल हो पाया है और न ही पोलिंग स्टेशन की लिस्ट ही पूरी तरह से तैयार हो पाई है। राज्य चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार, 8 मार्च तक वार्ड वाइज वोटर लिस्ट पब्लिश किया जाएगा।
पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए राज्य चुनाव आयोग ने अफसर नियुक्त किए गए है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसर को आयोग ने आदेश दिया था कि नियुक्त अफसर अपने-अपने एरिया में पोलिंग स्टेशन का चुनाव कर उनका वेरिफिकेशन 21 फरवरी तक करें। 23 फरवरी तक पोलिंग स्टेशन का ड्राफ्ट पब्लिश करना था। 28 फरवरी से पोलिंग स्टेशन के ड्राफ्ट लिस्ट पर लोगो से आपत्ति और सुझाव मांगना था। लेकिन ,अभी तक कई जगहों पर पोलिंग स्टेशन की ड्राफ्ट लिस्ट भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई है।