



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में बड़े—बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नामो का खुलासा होने के बाद नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है। इस कड़ी में एनसीबी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज प्रसाद से पूछताछ कर रही है। वहीं क्षितिज ने एनसीबी पर आरोप लगाया है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाम लेने को लेकर उनपर दबाव डाला जा रहा है।
क्षितिज का कहना है कि मैं पहले बता चुका हूं कि मैं इन लोगों को नहीं जानता और न मुझे इन लोगों के आरोप की कोई भी जानकारी है। क्षितिज ने कहा कि उन पर डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का नाम लेने के लिए एनसीबी के अधिकारी इन्वेस्टिगेशन में उन पर दबाव डाल रहे हैं। एनसीबी की पूछताछ के दौरान क्षितिज प्रसाद से मारपीट और परेशानी की शिकायत पर विभाग ने अपना पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि रिप्लाई रिपोर्ट के साथ ही क्षितिज प्रसाद के बयान की एक कॉपी को भी अटैच करके कोर्ट में दाखिल किया गया है।