



(दिल्ली-अप-टु-डेट) नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर किसी को एक जोर का झटका दिया हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। शुक्रवार यानी आज ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से दो बजे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि कपूर अस्पताल के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को लेकर जाने के लिए एम्बुलेंस खड़ी है, यहां से उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया जाएगा जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनके घर के बाहर और कूपर अस्पताल में भी काफी बड़ी मात्रा में पुलिस तैनात है। सिद्धार्थ को आखिरी विदाई देने के लिए टीवी इंडस्ट्री से उनके दोस्त आने वाले हैं, और ब्रह्मकुमारी आश्रम के सदस्य भी सिद्धार्थ के घर उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंच चुके हैं।