



दिल्ली-अप-टु-डेट। नई दिल्ली। राजधानी की सबसे पुरानी मस्जिदों में से दिल्ली की एक मशहूर ईदगाह के शाही इमाम कारी मुफ्ती मोहम्मद हनिफ आलिम अल्लामा काजी का आज दोपहर 12 फरवरी को दोपहर जोहर की नमाज के बाद इंतकाल हो गया है, और उनकी नमाजे जनाजा आज रात 10:00 बजे होगी। शाही इमाम के जाने से मुस्लिमों समुदाय में आयी शॉक की लहर