



दिल्ली-अप-टु-डेट। फरीदाबाद। अपराधों की बढ़ती दुनिया में इंसान अब तो अपने घर में भी सुरक्षित नही हैं, कभी बच्चों द्वारा मां बाप को जान से मारने की खबर सामने आती है तो वही कही मां—बाप द्वारा बच्चों को मारने की खबर सामने आती है। हाल में भी ऐसा एक मामला सामने आया हैं जहां दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक कलियुगी बेटे ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में घरेलू विवाद के चलते गुरुवार देर रात शराब के नशे में जीतू नामक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता वीर सिंह (70 साल) और मां चंपा (65 साल) की कैंची मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बुजुर्ग दंपति के शवों को बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।
हत्या की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है, पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश तेज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।