टी-सीरीज़ ने दायर किया मुकदमा , गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स को दिए गए निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रोडक्शन हाउस गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स को उन 14 बॉलीवुड फिल्मों के गाने यूट्यूब पर अपलोड नहीं करने का निर्देश दिया है, जिन पर टी-सीरीज़ ने कॉपीराइट का दावा किया है। टी-सीरीज़ यूट्यूब पर 247 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी संगीत उत्पादक कंपनियों में से एक है, वहीं गोल्डमाइंस भी प्रोडक्शन और डबिंग व्यवसाय में एक बड़ा नाम है।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने टी-सीरीज़ के मुकदमे की सुनवाई करते हुए गोल्डमाइंस को वास्तव, दिलजले और गुरु जैसी फिल्मों के गाने अपलोड करने से रोकने के लिए आदेश पारित किया।

अदालत ने कहा, उठाए गए विवादों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए प्रतिवादी सुनवाई की अगली तारीख तक यूट्यूब पर पहले से ही अपलोड की गई फिल्मों के अलावा, सूट फिल्मों से कोई अतिरिक्त ऑडियो या ऑडियो-विज़ुअल कार्य अपलोड नहीं करेगा।

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Comment